ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। कार बेच कर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक ठग ने पहले अपनी कार एक व्यक्ति को बेची और फिर कुछ ही दिनों बाद कार की दूसरी चाबी से उसी कार को चुराकर रुद्रपुर में बेच डाला।

कार खरीदने वाले व्यक्ति ने कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ठग को धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार टनकपुर रोड गोलागेट निवासी व्यक्ति विकास जोहरी ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत देकर बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल को अपनी मारुति ऑल्टो 800 कार संख्या UK 01 D 4916, सफेद रंग की कार टनकपुर रोड पर खड़ी की थी।

लेकिन 25 अप्रैल को जब वह गाड़ी लेने पहुंचा तो कार वहां से गायब थी। जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल बनभूलपुरा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था।

पुलिस के अनुसार, आयुष नाम के युवक ने ऑल्टो कार विकास जोहरी को कुछ समय पहले बेची थी, लेकिन उसने कार की दूसरी चाबी अपने पास ही रख ली।

कार बेचने के बाद जब उसने देखा कि गाड़ी जोहरी के घर के पास खड़ी है, तो ठग आयुष ने कार को दूसरी चाबी से खोलकर चोरी कर लिया और रुद्रपुर ले जाकर 56 हजार रुपए में बेच दी।

वहीं शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी आयुष पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी अल्मोड़ा को हल्द्वानी के जजी कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल ! देर रात आए पंचायत आरक्षण ने कई नेताओं की उड़ाई नीद
error: Content is protected !!