ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जंगल में पेड़ पर एक युवक का सड़ा-गला शव लटका मिला,युवक की मौत तीन से चार दिन पहले होने का अनुमान 

रामनगर। ग्राम मालधन चौड़ में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ढेला बैराज के जंगल में एक पेड़ पर एक युवक का सड़ा-गला शव लटका हुआ मिला। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी।

मृतक की पहचान सिंह दीपक (निवासी कुंभगडार, मालधन चौड़) के रूप में हुई है, जो बीते कुछ दिनों से लापता था।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी सबसे पहले जंगल में गश्त के दौरान वनकर्मियों को मिली। शव को पेड़ पर लटका देख उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाली से कोतवाल अरुण कुमार सैनी, मालधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट पुलिस में दर्ज

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है, जो कि पिछले तीन-चार दिन से घर से लापता था।

हालांकि परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजन अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शव की स्थिति से अनुमान है कि यह घटना तीन-चार दिन पुरानी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

कोतवाल ने यह भी कहा कि यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो उसकी भी जांच की जाएगी और उसी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  सोनम निकली बेवफा: राजा को मारने इंदौर से लाई शिलांग, MP से साथ चल रहे थे किलर
error: Content is protected !!