ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार ने भी सड़कों के नाम बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में अन्य शहरों समेत हल्द्वानी शहर की दो प्रमुख सड़कों के नाम परिवर्तन की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें :  ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…

हल्द्वानी में नवाबी रोड का नाम बदलकर ‘अटल मार्ग’ कर दिया गया है, जबकि पंचक्की चौराहे से आईटीआई तक के मार्ग को अब ‘गुरु गोवलकर मार्ग’ के नाम से जाना जाएगा।

इस निर्णय के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। सरकार का निर्णय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नाम परिवर्तन ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को सम्मान देने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से किया गया है।

‘अटल मार्ग’ का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को सम्मान देने के लिए किया गया है, वहीं ‘गुरु गोवलकर मार्ग’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिव गोवलकर के सम्मान में रखा गया है।

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने मार्गो के नाम बदले जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा है कि अब यह सभी मार्ग नए नाम से जाने जाएंगे ।

error: Content is protected !!