ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? पार्टी में कई दिग्गज चेहरे हैं. इस बीच 5 बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इशारों-इशारों में सीएम पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है।

सीएम पद के सवाल पर कहा, ”छः बार जीता हूं, मुख्यमंत्री लायक प्रोफाइल है. पर ये तो ऊपर से तय होगा, लेकिन कम से कम प्रोटेम स्पीकर मैं ही बनूंगा. मैं ही विधायकों को शपथ दिलवाऊंगा।”

मोहन सिंह बिष्ट को कितने वोट मिले?

मोहन सिंह बिष्ट को 42.36 फीसदी वोट मिले हैं. बिष्ट को 85215 वोट मिले. इस सीट पर दूसरे स्थान पर आप के आदिल अहमद खान रहे. उन्हें 67637 वोट मिले. AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले हैं. बिष्ट ने आदिल अहमद खान को 17578 वोटों से हराया है।

सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा जैसे चेहरे शामिल हैं. हालांकि बीजेपी हमेशा से सरप्राइज करती रही है. प्रवेश वर्मा की दावेदारी अधिक मानी जा रही है।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 2013, 2015 और 2020 में जीते थे।

कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट?

बता दें कि करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट पांच बार विधायक रहे हैं. इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी और मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया. इसको लेकर बिष्ट ने नाराजगी जताई थी।

हालांकि बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया. करावल नगर से कपिल मिश्रा को पार्टी ने टिकट दिया है।

बिष्ट को सिर्फ 2015 में हार का सामना करना पड़ा था. तब कपिल मिश्रा आप के टिकट पर चुनाव लड़े थे और बिष्ट को हराया था. मिश्रा बाद में बीजेपी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 19 मार्च 2025
error: Content is protected !!