ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश, पर्यटकों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना ,शिविर का गंदा पानी  समाया नैनी झील में 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सरोवर नगरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बरसात हुई। बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट सटीक।

यह भी पढ़ें :  कैंची धाम मेला- सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस सतर्क, एसएसपी प्रहलाद मीणा मौके पर कर रहे मॉनिटरिंग

सरोवर नगरी नैनीताल मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नगर में सवेरे से बदल छाए हुए थे। जिसके बाद दिन के समय तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू हो गई।

इस दौरान बदलो न नगर को अपनी आगोश में ले लिए और दिन में ही शाम जैसा मौसम देखने को मिला काले बादलों के साथ दिन में मौसम में पूरे शहर को अंधेरे में ले लिया।
अचानक हुई तेज बारिश से नाली और गधेरे उफान पर है। और शिविर का गंदा पानी नैनी झील में समाया वही नैनीताल घूमने आए पर्यटको को बरसाती और छाता का सहारा लेना पड़ा।

पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पर्यटको ने दुकान में शरण लेकर अपने को भीगने से बचाया। बरसात होने से नैनीताल शहर का सरा के कुडा नैनी झील मे समाया।

error: Content is protected !!