ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। कैंची धाम में नजर आई सुगम यातायात व्यवस्था, जनता और पर्यटकों ने पुलिस की पहल को सराहा।

वर्तमान समय में भवाली स्थित कैंची धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के दृष्टिगत स्थानीय जनता ओर आगंतुकों को जाम से निजात दिलाने और वाहनों के सुगम आवागमन और प्रभावी यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए बीते दिवस  रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल एवं  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा भवाली क्षेत्र की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह पर में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

स्थलीय निरीक्षण के उपरांत नैनीताल पुलिस द्वारा सभी आगंतुक वाहनों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु तत्कालिक और दीर्घकालिक व्यवस्थाएं स्थापन किए।

जाने के क्रम में कैंची दर्शन के लिए आने वाले वाहनों के लिए भीमताल और भवाली कैंची धाम बायपास के समीप पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण भी किया गया।

तात्कालिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटकों हेतु आज दिनांक: 26 मार्च, 2025 से शटलसेवा लागू की गई है। 

शटल सेवा प्रारंभ होने के पहले दिन से ही भवाली क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था देखने को मिली।

जनता और पर्यटकों द्वारा भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी जा रही है। 

सभी आगंतुक पर्यटकों से अनुरोध है कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। नैनीताल पुलिस द्वारा कैंची धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता के सुगम आवागमन के लि।ए इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। 

You missed

error: Content is protected !!