ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल  झील के साथ साथ घोड़ सवारी के लिए भी प्रसिद्ध अब पर्यटकों को घुड़सवारी करने के लिए जेब और ज्यादा ढीली करनी होंगी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। झील के साथ साथ घोड़ सवारी के लिए भी प्रसिद्ध है। पर्यटक नैनीताल घूमने के साथ बारा पत्थर में घोड़ सवारी का आनंद भी उठाते है।
लेकिन आप पर्यटकों को घुड़सवारी करने के लिए जेब ढीली करनी होगी।नैनीताल हमेशा से ही पर्यटको के लिए पहली पसंद रहा है।

यहां पर्यटक नौकायन, मॉलरोड, हिमालय दर्शन, स्नो व्यू पॉइंट जैसी पर्यटक स्थल घूमने आते है, इनदिनों नैनीताल के बारे पत्थर में पर्यटको घोड़ सवारी करने पहुँच रहे है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में नाव चालकों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

पर्यटक घोड़े में बैठ कर बार पत्थर से लैंड एन्ड और टिफ़िन टॉप तक घोड़ सवारी का आनंद उठा रहे है। वहीं पर्यटको के यहां पहुँचने से घोड़ा चालको के भी चेहरे खिले हुए है।

घोड़ा चालक मोहम्मद उमर ने बताया की पर्यटक अच्छी संख्या में यहां पहुँच रहे है। कहा कि घोड़ सवारी प्रति राउंड 470 रुपये है जिसमे 100 रुपया वन विभाग को चला जाता है, जिस कारण पर्यटक बढ़ते रेट की वजह से घोड़ सवारी के लिए तैयार नही हो रहे है।

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि शुल्क 100 रुपये की बजाय 50 रुपये किया जाए। कहा कि जंगल की देखभाल और घोड़े के चलने का मार्ग भी उन्हें अपनी जेब से पैसे लगाकर बनाना पड़ता है।
शिवानी ने बताया कि नैनीताल आकर बहुत अच्छा लगा यहां आकर शांति भी मिली है और यहाँ के लोग भी अच्छे हैं बहुत और काफी अच्छा व्यू है यहां पर हमने बहुत सारी जगह देखी घूमने के लिए नैनीताल सुकून की जगह लगी ।

हमें
मैं दीप्ति सर्वेश पांडे बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था हमारा एडवेंचरस भी लगा तब देख के घोड़े पर सवारी स्पेशली छोटे बच्चों को लेकर घुड़ सवारी करने में बहुत मजा आया घोड़े में बैठकर थोड़ा डर तो लग रहा था।

लेकिन टिफ़िन टॉप पहुंच कर खूब इंजॉय किया और मजा भी आया मौसम बहुत अच्छा है यहां का चीज तो यह है कि धूप भी है लेकिन धूप की कोई परेशानी नहीं है बिल्कुल तो हम दिन भर घूम सकते हैं यह सबसे बड़ी बात है।

error: Content is protected !!