ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में रामसेवक सभा द्वारा 29 वे फागोत्सव की होली प्रतियोगिता का निर्णायकों द्वारा 25 मार्च को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वे फागोत्सव तथा दी कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में इस वर्ष 30 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है तथा अपनी खींची चार फोटो अपलोड भी की है ।

प्रतियोगिता के नियम अनुसार इस वर्ष के फागोत्सव 6 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित फागोत्सव के फोटो ही इस वर्ष लिए जा सकेंगे।

फागोत्सव 2025, की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय 25 मार्च 25 को अपराह्न 6 बजे से निर्णायकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर तथा पद्मश्री अनूप साह , थ्रश कपूर तथा प्रदीप पांडे रहेंगे । संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि थ्रश कपूर द्वारा प्रथम विजेता को बुरांश कौसानी द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला में निशुल्क प्रतिभागिता कराई जाएगी । 

ऑनलाइन प्रतियोगिता का लिंक मंगल को दिया जाएगा। महासचिव जगदीश बावड़ी नए बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को नवसंवत्सर 30 मार्च को सभा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी जन 30 मार्च को प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7500 द्वितीय 5000तृतीय 3500तथा सांत्वना 1000 का है जो प्रथम आने वाले प्रतिभागी को बुराश सस्था कौसानी थ्रीस कपूर द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला निशुल्क कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  6 दिन में टूटा 7 जन्मों का साथ...पहलगाम में आतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट की मौत, परिवार में पसरा मातम
error: Content is protected !!