हल्द्वानी। दुःखद समाचार सामने आ रहा है। जहां नैनीताल रोड मटियाली पर दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह बाइक सवार नैनीताल के रहने वाले हैं और नैनीताल अपने घर की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की पहचान अर्पित चौहान और वैभव नेगी के रूप में हुई है। नैनीताल रोड मटियाली पर यह हादसा हुआ है, पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू किया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह सूचना दी की मटियाली के पास दो युवकों की मोटरसाइकिल खाई में जा गिरी है, जहां दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है।
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य का कहना है, कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम तुरंत मौके पर पहुंच गए हमने पाया कि दोनों युवाओं को की मौके पर मौत हो गई थी।
