नैनीताल। पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को सलाम करती तिरंगा यात्रा निकाली गई। मल्लीताल पंत पार्क से मॉलरोड होते हुए यात्रा तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक गई।
नैनीताल क्षेत्र के लोग, विभिन्न स्कूली बच्चों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर में मिली कामयाबी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों ने जोशभरे नारों के साथ भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को लेकर जय जयकार लगाए।
यात्रा मल्लीताल के पंत पार्क से तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक निकाली गई। वही नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा की भारतीय सेना ने जिस तरह से आतंकवाद पर करारा हमला किया उससे देश में खुशी की लहर है।
विधायक ने देश के प्रधानमंत्री को सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए जमकर सराहना की ।