ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर के वार्ड नंबर एक निवासी युवक की स्कूटी घर में खड़ी है। नवंबर 24 से फरवरी 25 के बीच इस स्कूटी के तीन-तीन चालान कटे और वह भी त्रिपुरा में।

परेशान वाहन स्वामी ने इसकी जानकारी दिनेशपुर थाना प्रभारी के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को दी है।

वार्ड नंबर एक गांधी नगर निवासी राहुल पाटनी ने शिकायती पत्र में कहा कि उसके पास स्कूटी है, जिसका नंबर यूके 06 बीबी 3055 है।

इस स्कूटी का तीन चालान सात नवंबर 2024, 21 फरवरी व 28 फरवरी 2025 को कटा। सभी चालान त्रिपुरा राज्य में कटे हैं, जबकि वाहन ऊधमसिंह नगर में उनके पास है।

उन्हें शक है कि उनके वाहन की नंबर प्लेट लगाकर कोई उपयोग में ला रहा है। उन्होंने जांच की मांग की है। एआरटीओ बीके सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र अभी नहीं मिला है। यदि मिला तो इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंची बारात, दूल्हे की अचानक बिगड़ी तबीयत, दुल्हन पक्ष ने शादी से किया इन्कार
error: Content is protected !!