ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डाँक्टर तारा आर्या ने स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डाँक्टर तारा आर्या ने स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय पहुचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँक्टर आर. सी. पंत ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

जिसके बाद उन्होने कुछ दिनो पूर्व चिकित्सालय परिसर मे आपदाग्रस्त भूमि के बारे मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली और आपदाग्रस्त भूमि का भी निरीक्षण किया।

महानिदेशक ने डाँक्टर दीक्षित से जल्द से जल्द कार्यदाही संस्था से पत्राचार कर कार्य की स्थिति जाने को कहा। जिसके बाद महानिदेशक डाँक्टर तारा आर्या चिकित्सालय मे भर्ती मरीजो से मिली।

बता दे कि कुछ दिनो पूर्व रानीखेत विकास समिति के सदस्यों ने जन औषधि केंद्र मे दवाईया ना मिलने की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सम्मुख रखी थी।

जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँक्टर आर. सी. पंत ने जन औषधि केन्द्र के मालिक को बुलाकर उन्हे निर्देश दिया कि जो दवाईयां चिकित्सालय मे उपलब्ध न हो उसे अपने केन्द्र मे मरीजो को अपलब्ध कराये।

जिससे ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई गई सस्ती दवाईया मिल सके। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सक अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय के सभी डाॅक्टर्स जन औषधि केन्द्र मे उपलब्ध दवाईयों को ही मरीजो के पर्ची मे लिखे।

वही डाँक्टर आर. सी. पंत ने जानकारी दी कि जल्द ही चिकित्सालय को सीटी स्कैन मिलने वाली है। जिसके बाद मरीजो को रानीखेत से बाहर नही जाना पड़ेगा।

महानिदेशक डाँक्टर तारा आर्या ने बताया कि आज मेरा रानीखेत आगमन का मुख्य उद्देश्य ये था कि हमारे मोहन चंद पंत जो की हमारे प्रोफेसर रह चुके है। उन्हीं के नाम से दून मेडिकल कॉलेज प्रख्यापित है।

उन्हीं की स्मृति में आज मेरा रानीखेत आगमन हुआ है, क्योंकि वे रानीखेत के मूल निवासी थे। सौभाग्य से मेरी भी जन्म स्थली और कर्मस्थली दोनों रानीखेत ही है।

वही चिकित्सालय का निरीक्षण कर उन्होनें कहा कि मैने देखा कि यहा पर बहुत सी खामियां हैं, जिनका डॉक्टर सुधार भी कर रहे है। पहले से काफी सुधार है, जिसका मुझे संतोष है।

इस अवसर पर डाँक्टर राजेश बर्मा, डाँक्टर विपिन, चीफ फार्मसिस्ट हेम चन्द्र तिवाड़ी, पवन तिवाड़ी, नवीन जुयाल, अशोक, योगेश गुरुरानी, अभय, ललीत भगत, प्रकाश शर्मा, बालम सिंह नेगी, सीनियर सिस्टर उषा रानी, नर्स दीपशिखा, नर्स पुजा चौधरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,शराब की तस्करी कर रहे 2 व्यक्ति गिरफ्तार
error: Content is protected !!