ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जंगल में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,महिलाओं की सूचना पर पहुंची मुक्तेश्वर पुलिस

भीमताल। धारी तहसील के धानाचूली के जंगल में शुक्रवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिलाओं की सूचना पर पहुंची मुक्तेश्वर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।

मृत के सिर पर चोट के निशान देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।

धानाचूली के जंगल में शुक्रवार को कुछ महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं। इस दौरान उन्हें मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर नीचे घने जंगल में एक शव संदिग्ध हालात में पड़ा दिखाई दिया।

उन्होंने इसकी सूचना मुक्तेश्वर पुलिस को दी। सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे और मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शिनाख्त के लिए पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। जिसे लेकर लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि आसपास के थाने में दर्ज गुमशुदगी की जांच की जा रही है। बताया कि मृतक के सिर पर जो चोट के निशान दिख रहे हैं, उससे अंदेशा लग रहा है कि, युवक सड़क से नीचे गिर गया हो।

हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!