ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भीमताल बाय-पास मार्ग में रात के समय कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  भीमताल बायपास मार्ग में रात के समय एक कार अनियंत्रित होकर भीमताल बाईपास नाले में जा गिरी गनीमत यह रही की नाले में उसे समय पानी नहीं था।

आसपास के लोगों ने रात के समय घायल व्यक्ति को कार से बाहर निकाल और परिवार वालों को सूचना दी इसके बाद घायल व्यक्ति को उपचार के लिए भीमताल सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मेयर प्रत्याशी ललित का भाजपा में पलटवार, जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं मारा करते

वही आज क्रेन द्वारा कार को बाहर निकल गया स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था।

फिलहाल कार असंतुलित होकर भीमताल नाले में जा गिरी जिसकी घटना बाईपास में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

error: Content is protected !!