कारगिल शहीद इंद्र सिंह बर्गली मोटर मार्ग के बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के कारगिल शहीद इंद्र सिंह बर्गली मोटर मार्ग के बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे ग्रामीण का कहना है कि ओखलकांडा मल्ला से ओखलकांडा तल्ला से शहीद इंद्र सिंह बर्गली मोटर मार्ग लगभग ढाई किलोमीटर में विगत कई वर्षों से बदहाल स्थिति में है।
सड़क के किनारे बनी नाली, डामरीकरण, सुधारीकरण न होने के कारण रोड की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज और ग्राम सभा की पंचायतों को जोड़ती है. इस विषय में कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग भवाली और जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक जानकारी दी गई है, उसके बावजूद भी सरकार और विभाग इसको ठीक करने का सुध नहीं ले रहा है।
सड़क निर्माण की मांगों को लेकर ग्रामीण लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते मजबूरन अब आंदोलन करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बड़ी-बड़ी दावे तो कर रही है, लेकिन शहीद के गांव की ढाई किलोमीटर की सड़क नहीं बना पा रही है. ग्रामीणों ने सरकार और विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से सड़क के निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
शहीद इंदर सिंह बर्गली मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त मामले में सहायक अभियंता विश्व मोहन गिरी ने बताया कि 2016 में सड़क की डामरीकरण हुई थी. लेकिन 10 साल बीत गए, अभी तक सड़क सुधारीकरण के लिए कोई बजट नहीं मिला है. जिसके चलते पुनर्निर्माण का कार्य नहीं हुआ है।
इस वित्तीय वर्ष में करीब ढाई किलोमीटर सड़क सुधारीकरण के लिए 60 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है. बजट मिलते ही सड़क का निर्माण किया जाएगा।
फिलहाल विभाग द्वारा जेसीबी भेज कर जहां-जहां सड़क पर मालबा पड़ा है, उसको हटाने और जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, वहां पर मिट्टी डालकर ठीक किया जा रहा है।
राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने कहां कि यदि ओखलकांडा ब्लॉक मैं बदहाल सड़कें ठीक नहीं की गई तो आन्दोलन किया जाएगा।

