ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने अतिक्रमण हटाने के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। मेयर गजराज सोमवार को नगर निगम की टीम के साथ बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 पहुंचे।

नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। लाइन नंबर 8 में नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें :  मुक्तेश्वर पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

जिसके बाद खुद मौके पर पहुंचकर मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया।

इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने लोगों से यह अपील की है, कि वह नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें। मेयर ने कहा कि यह आप लोगों का ही शहर है, इसे स्वच्छ बनाएं रखना आपका कर्तव्य है।

आपका शहर स्वच्छ रहेगा तो आप ही स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शहर में नालियों के ऊपर कहीं भी अतिक्रमण दिखाई देगा तो नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियान में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसओ नीरज भाकुनी समेत नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!