ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। चोरगलिया में देसी शराब भट्टी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन  17दिन से लगातार देर रात 11 बजे तक चालू रहा।

जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक अलग अलग शिफ्ट बना करे धरना प्रदर्शन कर रही हें ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : प्रशासन द्वारा नोटिस देने को लेकर लोगों ने एसडीएम कोर्ट में किया प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन में कमला देवी कलावती देवी नीरू देवी संगीता देवी गंगा देवी गीता बोरा देवकी देवी पुष्पा मेहरा सोनी देवी ममता देवी लता देवी दीप्ति बोरा पंकज भटनागर हेमू कांडपाल टीकम राजू बरगली दीपू बोहरा दीपू भट्ट प्रमोद भट्ट दीपक आदि देर रात तक मौजूद रहे।

महिलाओं का कहना हे इस भट्टी को बंद करने के बाद हम कच्ची जहरीली शराब को बंद कराने के लिए प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!