UKPSC Recruitment 2023: आप सभी अभ्यर्थियों के लिए UKPSC की तरफ से बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| तमाम इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
UKPSC Recruitment 2023 को लेकर पूरी डिटेल में जानकारी मिलने जा रही है| अगर आप सरकारी नौकरियों की चाह रख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है| इस भर्ती के फॉर्म को ऑनलाइन भरकर आप एक बेहतरीन जाब प्राप्त कर सकते है।
इस भर्ती के बारे में जैसे पदों की संख्या, ऑनलाइन आवेदन डेट, एप्लीकेशन फीस, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता व आवेदन करने का तरीका व अन्य जानकारियां बताई गई हैं।
UKPSC Recruitment 2023
कुल पदों की संख्या ( Number Of Total Post )
कुल पदों की संख्या 1098 है |
पदों के नाम ( Name Of Posts )
Junior Engineer
महत्वपूर्ण आवेदन तिथियां ( Important Dates )
आवेदन की प्रारम्भ तिथि ( Application Start Date ) – 15 October 2033
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application Last Date ) – 03 November 2023
फीस जमा करने की अंतिम तिथि ( Application Fee Last Date ) – NA
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि ( Admit Card Date ) – NA
परीक्षा तिथि ( Exam Date ) – NA
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुल्क ( Application Form Fee )
सामान्य श्रेणी UR ( General Category ) – ₹0
OBC श्रेणी ( अन्य पिछड़ा वर्ग ) – ₹0
EWS श्रेणी ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ) – ₹0
SC श्रेणी ( अनुसूचित जाति ) – ₹0
ST श्रेणी ( अनुसूचित जनजाति ) – ₹0
FEMALE ( महिला ) – ₹0
उम्र सीमा ( Age Limit )
न्यूतम उम्र सीमा ( Minimum Age Limit ) – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा ( Maximum Age Limit ) – 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification )
अभ्यार्थी फ्रूट साइंस/ एग्रोनॉमी /एग्रीकल्चर आदि विषयों में पीएचडी डिग्री हासिल किया होना चाहिए और कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए|
चयन प्रक्रिया ( Selection Process )
Graduate In Any Recognized University
महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Document )
●10वीं और 12वीं की मार्कशीट
● स्नातक मार्कशीट
●आधार कार्ड
●जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र
●पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
●हस्ताक्षर
महत्वपूर्ण लिंक ( Important Link )
Online Apply Link – क्लिक हियर
Official Website Link – क्लिक हियर
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( Apply Form Process )
हम आपको UKPSC Recruitment 2023 के फॉर्म को अप्लाई करने का प्रोसेस बता रहे हैं आप स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक फार्म को अप्लाई कर सकते हैं|
● सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
● इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई के लिंक UKPSC Recruitment 2023 पर क्लिक करना है|
● आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें आपको सभी शैक्षणिक जानकारियां भरना है|
● शैक्षणिक जानकारियों के साथ आपको पता भी भरना है|
● इसके बाद फीस का भुगतान कर देना है|
● फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं|
● इसके बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है|
● इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और आवेदन का अंतिम प्रिंट आउट निकलवा लेना है|
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको UKPSC Recruitment 2023 के फॉर्म को अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताया है|सभी जानकारियां आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई हैं।
आप आसानी से इस भर्ती के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं | ध्यान रहे लास्ट डेट के पहले ही आपको यह फॉर्म भर देना है| इस वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार की भर्तियों के बारे में जानकारियां दी जाती हैं|