ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक साइबर कमांडो विशेष शाखा बनाने की तैयारी की जा रही है.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

इस परीक्षा में उत्तराखंड पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य के कुल 72 पुलिसकर्मियों ने सफलता हासिल करते हुए उत्तराखंड को देशभर में तीसरा स्थान दिलाया है।

इस परीक्षा में देश के अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों से कुल 3200 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था।

उत्तराखंड से भाग लेने वाले 242 पुलिसकर्मियों में से 72 पुलिसकर्मी साइबर कमांडो के लिए चयनित हुए. गौरतलब है कि देशभर में साइबर अपराध और ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में एक विशेष साइबर कमांडो बनाने की तैयारी हो रही है।

परीक्षा में उत्तराखंड के 3 पुलिसकर्मियों ने ऑल इंडिया टॉप-10 रैंकिंग में जगह बनाई. राज्य के टॉप-3 साइबर कमांडो ने पूरे देश में दूसरा, छठा और दसवां स्थान प्राप्त कर अपनी काबिलियत साबित की. यह उत्तराखंड पुलिस की साइबर सुरक्षा क्षमता को दर्शाता है और यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व की बात है।

तेलंगाना से 172 पुलिसकर्मी चयनित
देश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने ‘साइबर कमांडो विशेष शाखा’ की स्थापना का परामर्श जारी किया था।

इसके तहत राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) दिल्ली द्वारा 11 जनवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सबसे अधिक 172 पुलिसकर्मी तेलंगाना से चयनित हुए, जबकि केरल के 73 पुलिसकर्मियों ने सफलता पाई. उत्तराखंड ने 72 सफल उम्मीदवारों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

IIT में दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
उत्तराखंड से चयनित साइबर कमांडो अब देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT और NFSU में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षित होने के बाद ये कमांडो डिजिटल फॉरेंसिक, घटना प्रतिक्रिया और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में कार्यरत होंगे।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने उत्तराखंड पुलिस की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य के पुलिसकर्मियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षित साइबर कमांडो राज्य और देश की साइबर सुरक्षा को और मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पर्वतीय होली 15 मार्च को सर्वजनिक अवकाश, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
error: Content is protected !!