ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। रक्तदान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया ने निभाया बेटे का फर्जसरस्वती खेतवाल को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में निभाई अपनी अहम भूमिका।

संपूर्ण संस्था ने भर भर के मतदान कराया, और अपनी जिम्मेदारी निभाई , अभिषेक सरस्वती खेतवाल के साथ 10 वर्षों से समाज सेवा कर रहे है , इससे पूर्व चुनाव मै भी अभिषेक का अहम योगदान रहा था।

अभिषेक मुल्तानिया के मुताबिक अभिषेक सरस्वती खेतवाल को अपनी मां मानते है और इसी लिए उन्होंने इस निकाय चुनाव मै अपनी अहम भूमिका निभाई है।

चुनाव मै सहयोग करने वाले लीला, मयंक चिल्वल, सचिव रवि कुमार , संजय कुमार, अंकित टम्टा, एवं अन्य साथी रहे।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज ! हल्द्वानी : पार्टी विरोधी गतिविधियों पर भाजपा ने कई नेताओं की सदस्यता की समाप्त

You missed

error: Content is protected !!