ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है ।

इसी के तहत ताइक्वांडो खेल का भी शुभारंभ हो चुका है लेकिन ताइक्वांडो खेल से पहले ही विवाद शुरू हो गया है।

मैच फिक्सिंग की आशंका और आरोप लगने के बाद ऑल इंडिया ताईकांडों फेडरेशन ने जहां डीओसी ( डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन) को बदलकर एस दिनेश कुमार को नया डीओसी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बिजली विभाग के लिए गर्मी का सीजन बनेगा चुनौती

साथ ही खेल से जुड़े आधे से अधिक टेक्निकल स्टाफ के अलावा कई राज्यों के कोच को बदल दिए. बदले गए खिलाड़ियों के पुराने कोंच भी हल्द्वानी पहुंच गए है।

लेकिन उनको खेल में प्रवेश नहीं करने की अनुमति है जहां कोच और टेक्निकल स्टाफ में नाराजगी के साथ-साथ अब ताईकांडों खेल से जुड़े खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है।

गुरुवार को ताईकांडों खेल का शुभारंभ हुआ लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए अपने कोच की बाहल करने की मांग की।

इस दौरान खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए फेडरेशन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर वार्ता चल रही है ताईकांडों खिलाड़ियों का कहना है कि बिना पुराने कोच के बिना ताईकांडों में बेहतर प्रदर्शन करना मुमकिन हो रहा है।

खिलाड़ियों ने अपने कोच को बाहल करने की मांग को देखते हुए स्टेडियम में प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन में मौके पर पहुंचे मामले को शांत कराया जहां ताईकांडों के कोच और फेडरेशन के सदस्यों के बीच में वार्ता चल रही है ।

ताईकांडों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन एस दिनेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल स्टाफ और कोच का हटाने का निर्णय ताईकांडों फेडरेशन का है क्योंकि उनका राष्ट्रीय खेल में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

किसको हटाना है और किसको रखना है यह अधिकार फेडरेशन के पास है।

error: Content is protected !!