ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल शंकर स्टोर के मालिक स्वर्गीय महेश जोशी की 69 उम्र में पत्नी बसंती जोशी का चंडीगढ़ में निधन हुआ।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर शंकर कुटीर निवासी शंकर स्टोर के मालिक स्वर्गीय महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का कल चंडीगढ़ में निधन हो गया।

उनकी उम्र 69 वर्ष थी तथा कुछ दिनों से बीमार थी। उनके दो पुत्रियों तथा एक पुत्र है ।

उनका अंतिम संस्कार आज पाईं घाट नैनीताल में 1 बजे किया जाएगा ।

ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ,श्री रामसेवक सभा तथा कूटा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

कैप्टन ललित मोहन साह , जगदीश लोहनी ,जगदीश बावड़ी ,डॉक्टर मनोज बिष्ट , मनोज साह अशोक साह , विमल चौधरी ,मुकेश जोशी सहित कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में जल्द होंगी बेसिक शिक्षकों के 3600 से अधिक पदों पर भर्तीयाँ, क्या रहेगी शैक्षिक योग्यता
error: Content is protected !!