नैनीताल के भीमताल हल्द्वानी भीमताल मार्ग के पास खाई में महिला का शव मिला
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। हल्द्वानी भीमताल मुख्य मार्ग के बोराकून के पास सड़क किनारे खाई में एक महिला का शव मिला।
स्थानीय लोगों ने भीमताल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे खाई में शव को देखा।
शव को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकल गया उसके बाद उसे भीमताल अस्पताल लाया गया जहां से पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव नैनीताल भेजा जा रहा है।
शव महिला का बताया जा रहा है करीब 15 दिन से यह शव खाई में पड़ा हुआ था।
वहीं पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में सूचना दे दी गई है कि अज्ञात महिला का शव भीमताल खाई में मिला है ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके।