आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2024 के द्वितीय दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम।
रिपोर्टर अजय वर्मा
हल्द्वानी। आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित मेले के द्वितीय दिवस का शुभारंभ गदरपुर के माननीय विधायक श्रीमान अरविंद पांडे जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया जी,प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ग्रामीण इकाई के महामंत्री पवन वर्मा जी ,युवा समाजसेवी विपिन सनवाल जी पुनर्नवा महिला समिति अध्यक्ष लता बोरा, कल्पना रावत,रेखा रावत, मंजू बनकोटी ,मर्चेंट नेवी के कैप्टन तनुज वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में स्वर साधना संगीत संस्थान, राधा कृष्ण संगीत संस्थान, लिटिल फ्लॉवर स्कूल की टीम,और कुंदन एवं स्नेहा की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम से समा बाँधा।
आज द्वितीय दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई ,आज वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
जिसमें 98 वर्षीय माधवी वर्मा जी,डॉ जोगेन्दर सिंह खुराना जी,डॉ अतुल सक्सेना जी,डॉ आर एन् महरोत्रा जी,योगेश जोशी जी,रेनू मेहरा जी,सतेंद्र सिंह सम्मी जी को समाज में विशिष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
आज कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष कुसुम दिगारी जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में शांति जीना, शर्मिला मित्रा, ममता बिस्ट, गीता बिस्ट, भगवती बिस्ट, गरिमा शर्मा, डॉ नीरज वार्ष्णेय, अमित भारद्वाज, शोभा बिनवाल, हिमानी पंत, कोमल कार्की, तनिष्का राठौर कर्णवीर दिगारी, अर्जिता सिंह उर्वशी बोरा, आदि सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा किया गया।
