पैराग्लाइडर बागेश्वर और भीमताल से पहुंचे यहां पर सफल उड़ान भरी
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। सफलता की उड़ान पैराग्लाइडिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने आयोजक दीपक किरौला की तारीफ करते हुवे कहा कि इस प्रकार की सोच ही क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सफल होती है।
भविष्य मे जो भी मदद हमसे होगी वो की जाएगी। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से क्षेत्र मे पैराग्लाइडर यहां आएंगे तो व्यवसाय भी बढ़ेगा और छोटे छोटे व्यवसाय भी आगे बढ़ेंगे।
वहीं दीपक किरौला ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में द्वाराहाट पहला स्थान बनने जा रहा है, जहां पर पैराग्लाइडिंग होगी।
जिसकी आज सफल उड़ान भीमताल और बागेश्वर से पहुंचे पैराग्लाइडरों ने की है। जिसमें महिला पैराग्लाइडर स्नेहा परिहार ने भी पैराग्लाइडिंग की।
जिसको देखने के लिए आस पास के स्थानीय जनता उपस्थित रही।
