ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में राज्य अतिथि गृह में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष करन महरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस 1 जून को कुमाऊं हल्द्ववानी में कांग्रेस जय हिंद रैली निकाली जाएगी

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। आँपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस कुमाऊँ में बड़ी रैली करने जा रही है। 1 जून को नैनीताल के हल्द्ववानी में कांग्रेस जय हिंद रैली करेगी जिसमें पूर्व सैनिकों की भागीदारी रहेगी।

रैली को सफल बनाने के लिये नैनीताल में कांग्रेस ने बैठक की है और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस जय हिंद रैली को सफल बनाएं..इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कई बड़े नेता दिल्ली और राज्य के अन्य हिस्सों से पहुंचेगे और गांव से लेकर शहरों तक के कार्यकर्ता लोगों को लेकर इस रैली में आएं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने देश का मान घटाया है क्योकि 8 से 9 सैनिक शहीद हो गये और सीज फायर का आदेश ट्रम्प दे रहा है बीजपी सरकार को इंद्रा गांधई से सिखना चाहिये जिसने पाकिस्तान को घूटनों के बल ला दिया..
वहीं अंकिता भण्डारी हत्या मामले में दोषियों को सजा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का बयान आया है।

नैनीताल पहुंचे करन मेहरा ने कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है मगर ये न्याय अब भी अधूरा है..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीआईपी से लेकर बुलडोजर चलाने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस पटवारी ने रिपोर्ट लिखने में देरी की उनको कब सजा होगी..करन मेहरा ने कहा है कि जब तक इस मामले में सबूत मिटाने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक न्याय अधूरा रहेगा।

बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा,पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल, प्रदेश महासचिव(संगठन)विजय सारस्वत,जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल,प्रदेश सचिव गिरिश पपनै, पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल, जिलाध्यक्ष महिला खष्टी बिष्ट, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, शैली नेगी, लता तरुण,सावित्री सनवाल, गीता मंडल, सुनीता आर्य, रईसा चिश्ती, देवकी, कमला फर्त्याल,राधा ततराडी,धनी दुमका,ललिता खत्री, चेतना टंडन,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, संजय कुमार,विमल चौधरी, भुवन बिष्ट,नगर विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व दायित्व धारी रईस भाई, हाजी सुहैल सिद्दीकी, सभासद अंकित चंद्रा, कुन्दन बिष्ट, जे.के.शर्मा, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल,मनोज भट्ट, धीरज बिष्ट, विरेन्द्र बिष्ट, कमल जोशी, विनोद परिहार,सुरेश चंद्रा, राजू लाल,प्रदीप सहदेव, बहादुर बिष्ट,पप्पू कर्नाटक, राजेंद्र मनराल, कनक साह, शैलू उप्रेती, राजेंद्र व्यास, राहुल पुजारी,दीपक मेहरा, रिंकू मेहरा, सचिन कुमार, मनमोहन कनवाल, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, गौरव कुमार, NSUI से शार्दुल नेगी,अभिषेक कुमार,आयुष कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट आशीष कबड्वाल, यूथ कांग्रेस से संजय कुमार, पवन जाटव, अमन महेन्द्र,जयेष्ट प्रमुख हिमांशु पांडेय, राजेंद्र कोटलिया, दिनेश खेतवालआदि महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल निवासी प्रखर साह का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में पीएच.डी. कार्यक्रम हेतु चयन
error: Content is protected !!