ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

वीकेंड के दौरान ( शनिवार, रविवार) को पर्यटकों/जनता के सुगम आवागमन हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहेगा यातायात/डाइवर्जन

☑️ हल्द्वानी-काठगोदाम का यातायात / डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल

नोट- यह प्लान दिनांक 31.05.2025 व 01.06.2025 को वाहनों का दबाव अधिक होने पर समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

◻️बरेली रोड हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◻️रूद्रपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड, रुद्रपुर) से एनएच109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है उन्हें गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट कर बरेली रोड हल्द्वानी से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

◻️रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढुंगी से मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे और कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन ऊंचापुल और लालडांट से पनचक्की होते हुए जाएंगे।

◻️ पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र लालकुआं, पंतनगर, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली को जाने वाले वाहन काठगोदाम नारिमन तिराहा से बांये गौलापार होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◻️वीकेंड के दौरान शनिवार एवं रविवार को यात्रा रूट में- (हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी) की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा*।

◻️पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय प्रातः 09:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। भवाली व भीमताल बाजार से हल्द्वानी को आने वाले भारी वाहनों को 01 बैंड से पीछे रोड के बांई ओर व एचएमटी तिराहा से अन्दर तथा पुलिस चौकी सलड़ी व अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किया जायेगा।

◻️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15:00 बजे से 20:00 बजे तक नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◻️पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।

☑️ नगर नैनीताल का यातायात / पार्किंग प्लान

◻️ नैनीताल की पार्किंग भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को नारायण नगर पार्किंग पर पार्क करवाकर वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

◻️ हल्द्वानी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को रूसी–2 पर पार्क करवाकर शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

◻️जिन होटलों में पार्किंग है उनकी बुकिंग वाले वाहनों को ही नैनीताल जाने दिया जाएगा।

☑️ यातायात डायवर्जन/पार्किग प्लान कैंचीधाम/भवाली/भीमताल दिनांक- 31/05/2025 (शनिवार) व 01/06/2025 (रविवार)
( प्रातः 06.00 बजे रात्रि 07.00 बजे तक)

(चार पहिया वाहनों का यातायात डायवर्जन प्लान)

◻️नैनीताल,ज्योलीकोट, गेठिया की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहन जो कि कैंचीधाम दर्शन के लिये जा रहे है उनको अनिवार्य रूप से भवाली सैनिटोरियम स्थित पार्किग में पार्क कराया जायेगा एवं श्रृद्धालुओं को शटल के माध्यम से कैचीधाम भेजा जायेगा।

◻️ हल्द्वानी/काठगोदाम से भीमताल की ओर से कैचीधाम दर्शन को आने वाले समस्त चार पहिया वाहनों को अनिवार्य रूप से विकास भवन भीमताल स्थित पार्किग में पार्क कराया जायेगा एवं श्रृद्धालुओं को शटल के माध्यम से कैचीधाम भेजा जायेगा।

◻️ नौकुचियाताल की ओर से भीमताल/भवाली आने वाले समस्त चार पहिया वाहनो को भीमताल बाईपास से भेजा जायेगा।

◻️ नैनीताल/ज्योलीकोट, गेठिया की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहन जो कि रानीखेत, अल्मोडा, जागेश्वर बागेश्वर, पिथौरागढ के लिये जा रहे है उनको नैनीबैण्ड-द्वितीय (नैनीताल रोड) से डायवर्ट कर नैनीबैण्ड-प्रथम (भीमताल रोड) से डायवर्ट कर बाया रामगढ या खुटानी बैण्ड से भेजा जायेगा।

◻️भीमताल की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहन जोकि नैनीताल की ओर जा रहे है उनको नैनी बैण्ड-प्रथम भीमताल रोड से डायवर्ट कर नैनी बैण्ड-द्वितीय नैनीताल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

◻️हल्द्वानी/काठगोदाम से भीमताल की आने वाले समस्त चार पहिया वाहन जो कि रानीखेत, अल्मोडा, जागेश्वर बागेश्वर, पिथौरागढ के लिये जा रहे है उनको खुटानी बैण्ड भीमताल से डायवर्ट कर उनके गन्तव्य को भेजा जायेगा।

◻️अल्मोडा एवं रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहनों को बायां क्वारब, ओडाखान, भेटेलिया, धारी, पदमपुरी होते हुये खुटानी बैण्ड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

(बड़े भारी वाहनों का यातायात प्लान)

◻️ ज्योलीकोट, गेठिया की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली के पास रोक दिया जायेगा एवं यातायात सामान्य होने पर बारी-बारी छोडा जायेगा।

◻️भीमताल की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को खुटानी तिराहे से पदमपुरी, मुक्तेश्वर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

◻️अल्मोडा से आने वाले समस्त बडे वाहनों को क्वारब के पास रोक दिया जायेगा एवं यातायात सामान्य होने पर बारी-बारी से छोडा जायेगा।

◻️ रानीखेत से आने वाले समस्त बडे वाहनों को खैरना के पास रोक दिया जायेगा एवं यातायात सामान्य होने पर बारी-बारी से छोडा जायेगा।

नोट- यात्री वाहनों जैसे रोडवेज/केमू की बसों पर उपरोक्त यातायात प्लान लागू नहीं होगा।

✅ समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त यातायात/डाइवर्जन प्लान के मद्देनजर ही अपनी यात्रा प्लान करें।

यह भी पढ़ें :  दोस्त को बचाने नदी में कूदा सेना का जवान, दोस्त बचाया पर खुद की चली गई जान
error: Content is protected !!