ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में “संविधान और राष्ट्रीय एकता” विषय पर 75वां संविधान दिवस गर्व से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. तरूण कुमार, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विषय परिचय दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ. ओम प्रकाश, प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि भारत का संविधान स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल्यों का प्रतीक है। इन सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करके, हम एक लोकतांत्रिक और समावेशी समाज को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं । उनके द्वारा बताया गया कि 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था।इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ कर संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इन मूल्यों को बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का किया गया आयोजन
error: Content is protected !!