ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय के हेर्मिटेज सभागार में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के हेर्मिटेज स्थित देवदार सभागार मे डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा स्थापित लिटरेरी तर्क -वितर्क सोसाइटी के तत्वावधान से संविधान दिवस के अवसर पर विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस वाद विवाद प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल में विधि विभागाध्यक्ष डॉ० सुरेश चंद्र पांडे, सहायक निदेशक यूजीसी- एच आर डी सी प्रो० रितेश शाह, डॉ वी के रंजन तथा आईटेप विभाग से तेज प्रकाश जोशी रहे।

इस अवसर पर विधि विभाग से डॉ कविता अग्रवाल, डॉ शशि प्रभा, डॉ एम एस गुसाईं एवं सागर पाटनी मौजूद रहे। 

डी एस बी परिसर के सभी विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया, जिसमे वाद विवाद का शीर्षक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम सेंसरशिप (अभिवेचन) रहा। 

जिसमे कई प्रतियोगियों ने अभिव्यक्ति की आजादी तो कई ने अभिवेचन के पक्ष मे अपने विचार प्रकट किए।

विधि विभाग के कार्यक्षेत्र मे स्थापित सोसाइटी तर्क -वितर्क की संस्थापक नंदिनी जोशी और पद्मा ने बताया कि सोसाइटी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर करेगी और छात्र छात्राओं के समक्ष सामाजिक कार्यक्रमों का प्रचार करेगी। 

इस अवसर पर ओम्बिका सिंह, निष्ठा जोशी, मृत्युंजय कुमार हस्सान रज़ा खान, अंजलि वर्षा, यशिता कारगेती आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान के तहत 322 वाहनों के चालान
error: Content is protected !!