ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने 19 टीम में बनाकर शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

लेकिन परिवहन विभाग की यह कार्रवाई लोगों के लिए मुसीबत बन गई। वाहन चालकों व लोगों ने परिवहन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ कई प्रकार के आरोप लगाए।

कई चालक बोले कि उन्हें घर से बाहर निकलते ही उठा लाए। तो कहीं चालकों ने कहा कि उनकी खाली गाड़ी थी उसके बावजूद उन्हें जबरदस्ती आरटीओ लाकर चालान कर दिया।

वहीं कई गाड़ियों में बैठे यात्री और राहगीरों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने आरटीओ प्रशासन पर दबंगई और उत्पीड़न करने के सीधे आरोप लगाए।

वही आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि परिवहन नियमों के और अनावश्यक पार्किंग के खिलाफ 19 टीम में अलग अलग इलाकों में भेजी गई।

जिसमें 50 से अधिक वाहनों को उल्लंघन करते हुए पाया गया जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। और यातायात नियमों का पालन न करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने पर मनाया गया गंगा उत्सव
error: Content is protected !!