देहरादून। उत्तराखंड शासन ने हाल ही में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए थे।
इसी क्रम में 17 दिसंबर को शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है।
तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा/ प्रान्तीय सिविल सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नामों के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार /विभाग में से कॉलम 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, कॉलम 5 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता है।