खबर शेयर करे -

हल्द्वानी में महिलाओं के लिए शौचालय बनाए जाने की उठी मांग

रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी। अखिल भारतीय एकता व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने नगर निगम के उपनगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए शहर में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय बनाए जाने की मांग की।

व्यापार मंडल अध्यक्ष डिंपल पांडे ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते कई शौचालय तोड़ दिए गए हैं लिहाजा शहर में महिलाओं के लिए कोई शौचालय नहीं है।

इसलिए बाजार आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें  सतीश चन्द्र पाण्डेय (समाजसेवी) ने फिर दिखाई मानवता

इसलिए व्यापारी यूनियन द्वारा रूप नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनाए जाने की मांग की गई है।