खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। वार्ड नंबर 37- 38 के स्थानीय लोगों ने रक्सिया नाले में एक और नाले को मिलाए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा स्थानीय लोगों का कहना था कि वन विभाग चौकी दमुवाढुंगा से निकलने वाला नाला वार्ड नंबर 46 से होते हुए चिनपुर नाले में मिलता था। 

वार्ड नंबर 46 के कुछ लोगों ने अपनी जमीन के रखव को बढ़ाने के लिए इस बरसाती नाले को जेडीएम स्कूल के पास से जल लगाकर वन विभाग की ओर मोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस नाले को रकसिया नाले में मिलाया जा सकता है लिहाजा रकसिया नाले में मिलाया जाना चाहिए जिससे कि लोगों के घर जल भराव से और नुकसान से बचाए जा सकें।

यह भी पढ़ें  नैनीताल : पत्रकार गुंजन ने राजकीय बीडी पांडे अस्पताल पर इमरजेंसी में बेहतर उपचार नहीं मिलने का लगाया आरोप