ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के डी एस ए मैदान में चार दिवसीय धेनु मानस गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। डी एस ए मैदान में चार दिवसीय धेनु मानस गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कथा सुनने के लिए सैकड़ो महिलाएं और पुरुष पहुंचे तीसरे दिन कथा में बोलते हुए कथा व्यास परम पूज्य श्रध्ये गोपाल मणि महाराज ने कहा जो सत्कर्म का फल त्याग तपस्या योग पूजा पाठ से नहीं मिलता वह गौ सेवा से मिल जाता है।

एक कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा एक मगरमच्छ में गाय का पैर पकड़ लिया और पानी में खींचने लगा एक व्यक्ति ने उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया और मगरमच्छ पर प्रहार करने लगा मगरमच्छ ने गाय को छोड़ दिया और उसको पकड़ लिया और निकल गया उसी समय एक दिव्य ज्योति पानी से निकली और सीधे सूर्य में समा गई। और यह घटना रश्मि शर्मा के पिता ने अपनी आंखों से देखी यानी गए के लिए जो प्राण छोड़ता है उसे अवश्य मुक्ति मिल जाती हैँ।

यह भी पढ़ें :  पहलगाम के आतंकियों का खात्मा तय, पीएम मोदी ने खाई मिट्टी में मिलाने की सौगंध; खुले मंच से बोले- ऐसी सजा दूंगा कांप उठेंगे

संसार में सबसे प्रभावशाली शब्द माँ है इसे ही संजीवनी मिल जाती है ऐसे ही कई घटनाएं हैं जो चमत्कार से काम नहीं है लेकिन गए अपना प्रभाव तब दिखाएंगे जब हम उसको माता का सम्मान दिलाएंगे गौ माता राष्ट्र माता बनेगी।

आज के मुख्य यजमान श्रीमान नीरज पंत व उनकी पत्नी रेनू पंत  कमला रावत भगवती बिष्ट लीला पार्वती पवन बिष्ट वीरू चंदन सिंह बिष्ट आज के मुख्य महाराज से महेंद्र भंडारी पूजा भंडारी कमल मुन्नी भट्ट, प्रेम भंडारी केशव उद्धव ने मंत्र दीक्षा प्राप्त की कार्यक्रम का संचालक विशंभर पांडे ने किया। कुमाऊं प्रभारी विशंभर दयाल पांडे ने कहा आज प्रातः हवन यज्ञ के साथ 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक कथा होगी उसके बाद आरती के साथ भंडारे का आयोजन के साथ कथा का समापन होगा।

error: Content is protected !!