ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जसवा रामनी कठघरिया में आज पंचम दिवस की कथा सुनाई,कथा व्यास गिरीशानंद शास्त्री जी द्वारा आज श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया गया।

व्यास जी ने कहा कि जो सबको अपना बना लेते है उन्हें कृष्ण कहते है,आज कथा में स्थानीय विधायक बंशीधर भगत जी द्वारा व्यास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी स्थानीय वासियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।

आज नित्य पूजन में जगत सिंह कार्की, हंसा देवी बैठे, मंदिर समिति की ओर से केवला नंद भट्ट, ममता भट्ट,योगेश भट्ट, संतोष भट्ट, गोविंदी देवी, नंदकिशोर मठपाल, रेखा मठपाल, हरिदत्त भट्ट, चंद्रकला भट्ट, जी द्वारा सहयोग किया गया,,हिमालय सेवा ट्रस्ट की और से ममता रूवाली,शंकर रूवाली, हेम पंत, हर्ष वर्द्धन पांडे,प्रकाश जोशी सहित ट्र्स्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
error: Content is protected !!