ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल मल्लीताल क्षेत्र निवासी युवक पर चार अन्य युवकों ने किया हमला,युवक घायल

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में पीजी में रहने वाले चार युवकों द्वारा शराब के नशे में सड़क पर हुडदंग मचाया जा रहा था पीजी के बगल में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया तो चारों युवकों ने अन्य युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल गार्डन हाउस कंपाउंड क्षेत्र राजू निवास क्षेत्र में रहने वाले परीक्षित बिष्ट ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि शनिवार रात करीब 1:00 बजे 3 से 4 युवकों द्वारा शराब के नशे में उनके घर के आगे हुड़दंग मचाया जा रहा था और लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे।

इस पर उनकी पत्नी ने बाहर जाकर जब युवकों से गालियां न देने की बात कही तो युवकों द्वारा महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया इस पीड़ित परीक्षित बिष्ट युवकों को समझने की कोशिश करने लगे जिस युवकों ने परीक्षित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया मारपीट में परीक्षित के सर पर छह से सात टांके आए है।

हाथापाई में उनकी पत्नी और बेटा भी घायल हुए हैं परीक्षित ने रविवार को दोपहर 1:00 बजे मल्लीताल कोतवाली में चारों युवकों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।निशा बिष्ट पत्नी परक्षित उम्र 42 वर्ष, राजू निवासी गार्डन हॉउस मल्लीताल.परक्षित उम्र 45 वर्ष।सिर में टांके आए है सिर में चोटे आई है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : जीवन दायिनी नैनी झील का मलुवा निकाला जाएगा सेकन्वेयर मशीन के माध्यम से
error: Content is protected !!