ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बनभूलपुरा में गठित हत्याकांड का किया खुलासा

मृतक तरुण की हत्या में संलिप्त पति–पत्नी गिरफ्तार

हल्द्वानी। राधेश्याम रावत पुत्र स्व भोज राज सिंह रावत निवासी गली न० 03 राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 हल्द्वानी, जिला नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी कि उनका तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा धोखाधड़ी से बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है।

वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु० FIR NO- 149/25 U/S 103(1) BNS बनाम अनिल साहू पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित को निर्देश दिए गए। थाना वनभूलपुरा पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यकारी करते हुए  प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।

 मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में नामजद दोनों अभियुक्तगण पति–पत्नी को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गोला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : आप भी आ रहे हैं कैंची धाम तो पुलिस का ये डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें....

अभियुक्तगण से पूछताछ पर यह तथ्य संज्ञान में आये कि मृतक तरुण सिंहं रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम संबंध था एवं अभियुक्ता गीता साहू द्वारा मृतक को यह झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूर्ण करने हेतु रूपये ऐंठना चाहती थी।

इसी कारण तरूण द्वारा उसके ऊपर काफी पैसे खर्च किये गये लेकिन जब उसको इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू एवं उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसके द्वारा पैसा वापस देने हेतु दबाव बनाया गया।

तब दोनों पति पत्नी ने तरुण सिंह को रास्त से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 30/31-05-2025 की रात्रि को अपने बच्चों को अपनी नानी के घर भेजकर गीता साहू द्वारा मृतक तरुण सिंह को अपने घर पर रुपये ले जाने के लिए बुलाया।

घर पर उसका पति अनिल साहू उपरोक्त भी मौजूद था। जहाँ मृतक तरुण रावत के आने के बाद अपने रुपये मांगे गये तो गीता साहू ने कहा कि रात्रि अधिक हो गयी है। आप अभी यहीं सो जाओ आपके रुपए सुबह आपको दे दूंगी।

तरुण, गीता साहू की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया, जब तरुण अभियुक्तगणों के घर पर गहरी नींद में सो गया तब रात्रि में गीता साहू के पति ने घर के बाहर से एक बड़ा पत्थर लाकर तरुण सिंह के सर पर प्रहार कर सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी।

error: Content is protected !!