ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग, एवं लूट की घटनाओं का किया खुलासा

4 आरोपी गिरफ्तार चोरी के लाखों के आभूषण, मोबाईल और मो०साईकिले भी बरामद

हल्द्वानी। विगत महिनों में हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग एवं लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में दोनों थानों में विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए। उपरोक्त मामलों में संज्ञान लेते हुए एसएसपी  प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी को टीम गठित कर पंजीकृत अभियोगों के सफल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी करने के निर्देश दिए गए।

एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सीओ सिटी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर घटनाओं की ग्रैविटी के अनुसार सीसीटीवी का अवलोकन तथा मुखबिर मानूर कर अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया। पुलिस / सी०सी०टी०वी० टीम द्वारा अथक प्रयासों से उपरोक्त थानों में दर्ज मामलों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए चुराए / लूट के सामान तथा मोटरसाइ‌किले की बरामदगी की गई।

A.घटनाओं का विवरण एवं बरामदगीः-

1- हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-27.05.2025 को रामलीला ग्राउण्ड के पास से मोटर साईकिल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग सं०: 168/25 धारा 304 बी०एन०एस० में एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UK04W 3607

2. हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-28.05.2025 को सी०एम०टी० कॉलोनी टी०पी० नगर के पास महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग सं० 189/25 धारा 304 बी०एन०एस० में एक माला जिसमें पीली धातु का एक लॉकेट

3. मुखानी क्षेत्र में दिनांक-30.05.2025 को रूप नगर चौराहे के पास से व्यक्ति के साथ मोबाइल लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग सं० 136/25 धारा 304 बी०एन०एस० में एक मोबाइल टेकनो स्पार्क कंपनी व दिनांक: 28.05.2025 को लूटा गया एक अन्य मोबाइल मोटोरोला कम्पनी बरामद

4.मुखानी क्षेत्र में महिला से हुई चैन स्नैचिंग के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग सं0-135/25 धारा 304 बी०एन०एस० में एक माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट व चार पीली धातु के दाने

मामलों में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्तः-

मोहम्मद उमेर पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी गौजाजाली उत्तर उजाला हिमालयन स्कूल के पास कोतवाली हल्द्वानी हाल पता ग्राम रिक्षा थाना देवरनिया जिला बरेली उम्र 22 वर्ष को भाखडा पुल के पास दिनांकः 31.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध बनभूलपुरा में भी 02 अन्य अभियोग दर्ज हैं।

1. हल्द्वानी क्षेत्र में दिनांक-12.05.2025 को बजवालपुर टी०पी०नगर में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत अभियोग सं०ः 183/25 धारा धारा 305 (ए)/331 (3) बी०एन०एस० में पीली धातु के एक जोड़ी शुनके, सफेद धातु के पायल 06 जोड़ी, सफेद धातु की अंगूठी 03 अदद, सफेद धातु के विछुए 04 जोड़ी।

2.मुखानी क्षेत्र में दिनांक-20.04.2025 को भरतपुर कमलुवागांजा में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग सं०ः 102/25 धारा धारा 305 (ए)/331(3) बी०एन०एस० में पीली धातु का एक हार, 02 नथ, पीली धातु के 02 मांग टीका, एक जोड़ी झुमके और एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीली धातु का एक पेंडल व दो दाने मंगलसूत्र।

3. मुखानी क्षेत्र में दिनांक-08.05.2025 को दिवान विहार कठधरिया में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग सं०: 120/25 धारा 305 (ए)/324 (4) 331(3) बी०एन०एस० में पीली धातु का एक मंगलसूत्र का पेंडल, कान के टॉप्स एक जोडी सफेद धातु के दो जोड़ी हाथ के धागुले।

4. मुखानी क्षेत्र में दिनांक 02.03.2025 को गीतांजली लेन, हिम्मतपुर मल्ला में स्थित घर से नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में थाना मुखानी पर पंजीकृत अभियोग सं० 125/25 धारा 305 (ए)/331(3) बी०एन०एस० में पीली धातु की चेन व एक हार पीली धातु, 02 रिंग (महिला) व एक रिंग (पुरुष) पीली धातु का एक पेंडल, एक जोडी झूमके सफेद धातु की एक जोड़ी पायल दो रिंग, एक जोड़ी बिछुआ

1- अशरफ पुत्र लतीफ अहमद निवासी इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष

2- अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष

3- मानु प्रताप पुत्र लेखराज निवासी ग्राम व पोल्ट रसूलपुर थाना शीशगढ़ बहेड़ी जनपद बरेली उम्र 20 वर्ष

4- धर्मेंद्र पुत्र रामलाल निवासी राईनाबाद पोस्ट बहेड़ी थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-37वर्ष

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : सोशल मीडिया में पंचायत चुनाव का फर्जी कार्यक्रम वायरल
error: Content is protected !!