ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 नैनीताल आयरपाटा क्षेत्र में न्यू परारी कोटेज समीप मकान में अराजक तत्वों ने लगाई आग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। आयारपाटा क्षेत्र में न्यू परारी कॉटेज के समीप भवन के समीप रखे कूड़े में अराजक तत्वों ने आग लगा दी।

आग फैली तो घर के समीप गोदाम में रखी लकड़ियों में आग लग गई।

आग देख आस के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

बता दें कि नैनीताल में हर जाड़े के मौसम में लोगों की गलतियों या लापरवाही के चलते अग्निकांड होते हैं।

ऐसी ही अग्निकांड की एक घटना मंगलवार सुबह लगभग चार बजे आयारपाटा क्षेत्र में हुई।

चार बजे एक भवन के समीप लकड़ी के गोदाम में भयानक आग धधक गई। आग लगने की आवाज आई तो आस पास के लोगों ने घर से बाहर आकर देखा। तब तक भवन के समीप गोदाम धधक रहा था।

स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचित कर दिया। सूचना के बाद फायर टेंडर समेत मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन के समीप कुछ अराजक तत्व देर रात 12 बजे तक वहां बैठे थे।

स्थानीय लोग और बच्चे भी अपने घरों से पानी भरकर आग बुझाने पर जुटे रहे जिन्होंने भवन के अंदर लकड़ी के बुरादे में आग लगा दी और वह फैलकर सुबह गोदाम तक पहुँच गई। बताया कि गोदाम में लकड़ियां होने के कारण आग धधक गई। 

अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि अराजक तत्त्वों ने कूड़े में आग लगाई थी। हल्की हवा के चलते आग जंगल में धधक गई और विकराल रूप ले लिया।

लेकिन घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

 स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया रात के समय चार पांच नशेड़ियों की आवाज आ रही थी। और उन्हीं लोगों ने इस मकान में आग लगाई इस मकान में कोई नहीं रहता था।

सिर्फ लकडियो सामान बली और लकड़ी का बुरादा पड़ा हुआ था जब रात को बाहर को घर से बाहर निकलकर देखा तो मकान में आग लगी हुई थी कि

तुरंत अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी गई थी। अग्निशमन के कर्मचारियों स्थानीय लोगों की मदद से आग में पाया काबू और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

  घटनास्थल में मौजूद थे अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय , मनोज कुमार ने नीरज कुमार, किशोर कुमार, भूपेंद्र सिंह राजेंद्र सिंहगोपेश पधानी, विनोद रावत आनन्द गिरी, आदि लोग आग बुझाने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें :  बेराजगार युवाओं के लिए शानदार मौका, कृषि और वन विभाग में बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
error: Content is protected !!