
भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने बोट हाउस क्लब से कुछ देर प्रकृति का आनंद लिया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने बोट हाउस क्लब से कुछ देर प्रकृति का आनंद लिया और फिर मॉल रोड घूमते हुए शॉपिंग की।
नैनीताल के बोट हाउस क्लब में आज 76 वर्षीय कपिलदेव देखे गए। सूचना पर वहां मीडिया का जमघट लग गया। बोट हाउस क्लब में कुछ परिचितों के साथ बैठे पूर्व प्रतिष्टित क्रिकेट खिलाड़ी के दर्शनों और फ़ोटो के लिए क्लब स्टाफ वालों की भी भीड़ लग गई। भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान रहते कपिलदेव ने 1983 का यादगार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया था।
कपिल देव ने मीडिया से बातें करने से तो इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने शहर और यहां की ग्रीनरी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथियों के आग्रह पर उन्होंने बोट हाउस क्लब के स्टाफ के साथ एक ग्रुप फ़ोटो खिंचवाया।
अपने मित्रों और संबंधियों से विदा लेकर कपिल देव एक नजदीकी मित्र के साथ मॉल रोड में निकल गए। उन्होंने गारमेंट्स की प्रतिष्टित दुकान से शॉपिंग की, लेकिन यहां भी मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इस दौरान उन्होंने नैनीताल के बोट हाऊस क्लब में अपने परिजनों के साथ लंच किया। जिसके बाद कपिल देव नैनीताल मॉल रोड में टहलने निकले।
नैनीताल पहुचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा नैनीताल खूबसूरत पर्यटक स्थल होने के साथ ही यहां का मौसम बेहद सुहावना है। यहां शीतल आबोहवा, हरे-भरे मैदान और खूबसूरत पहाड़ियां देख ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने अपने अनुपम सौंदर्य की छटा दिल खोल कर बिखेरी हो। यहां की खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।