उधमसिंहनगर। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलन हरीश पनेरु ने रूद्रपुर पुलिस लाईन हैली पैड स्थल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को एक ज्ञापन दिया जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के मेडिकल कालेजों में अल्ट्रासाउंड एक्सरे एम आर आई तथा विभिन्न जांचो में भारी वृद्धि कर दियी गई है।
उक्त बड़ी हुई दरें प्राइवेट अस्पतालों से अधिक है जिससे उ उत्तराखंड राज्य के गरीब पिछड़े एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता पर उसका सीधा प्रभाव पढ रहा है।
विशेष तौर से कुमाऊ के हल्द्वानी डॉक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को पहले बड़ी दरे देने को कहा जा रहा है।तब मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
उक्त समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा मुख्यमंत्री जी ने उक्त बड़ी हुई दरें पर विचार करने के निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि बड़ी हुई दरें वापस लियी जायेगीं ।
प्रतिनिधि मंडल मे शामिल राज्य आन्दोलन कारी श्री पी सी शर्मा एवं एस के नैय्यर ने कहा कि अगर शीघ्र ही बड़ी हुई दरें वापस नहीं लिई गयी तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के बाहर किया जायेगा।
जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।