उत्तराखंड से प्रेमी के घर रामपुर जिले में अजीमनगर क्षेत्र में प्रेमिका पहुंची तो हंगामा हो गया।
प्रेमी का हाथ पकड़ युवती ने उसके परिजनों से शादी के लिए गुहार लगाई। करीब पांच घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
प्रेमिका के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद तैयारी की गई और देर रात को ही दोनों का निकाह करा दिया गया।
मामला रामपुर जिले में अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी एक युवक का उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन तैयार नहीं हुए। सोमवार की देर रात प्रेमिका रुद्रपुर से प्रेमी के घर पहुंच गई।
प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर में घुसी तो हंगामा हो गया। प्रेमी का हाथ पकड़ प्रेमिका उसके परिजनों से शादी के लिए गुहार लगाने लगी। लेकिन प्रेमी के परिजन किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हुए और उसे घर से बाहर चले जाने को कहते रहे।
देर रात को प्रेमी जोड़े का निकाह
इस दौरान करीब 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।
इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ अन्य लोगों ने भी प्रेमी के परिजनों को समझाया। काफी मशक्कत के बाद परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। काजी को बुलाने के बाद देर रात को प्रेमी जोड़े का निकाह करा दिया गया।
