रिपोर्टर गोविंद राना
मुनस्यारी। राजकीय इण्टर कॉलेज सैंणराधी में ‘कौशलम् “कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले “का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कला समस्त हाल-हाताओं ने प्रतिभाग किया, कौशलम् कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा- १ से कक्षा 12 तक के समस्त हात-हाताओं को ’21 वीं सदी के कौशल’ एवं ‘उद्यमशील मानसिकताओं’ का अभ्यास कराया गया, कक्षा 3 से 12 तक के समस्त हात-हाताओं को समूहों में बाँटकर कौशलों का अभ्यास कराया गया।
सत्येन्द्र सिंह भंडारी जी प्रधानाचार्य रा० इ. कॉ० सैंगराची द्वारा समस्त हात-हालाओं को कौशलम् कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए उसकी जीवन में उपयोगिता को बताया, कार्यक्रम में उपस्थित S.M.C अध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता द्वारा समस्त हाल- हाताओं को इस कार्यक्रम के लिए उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया, P.T. A अध्यक्ष प्रहलाद राय द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं हात- हाताओं को शुभकानाएं देते हुए विद्यालय में किये जा रहे हालों के विकासोन्मुखी कार्यक्रमों की सराहना की।
विद्यालय के समस्त छान-हाताओं ने अपने-अपने स्टाल लगाकर सामग्री बेची और छालों के सुझाव भी लिए, कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह मेहता प्रतिनिधि पूर्व ग्राम प्रधान, धाम सिंह मेहता, धरम सिंह, भीना डिवेडी, डॉ. मनोज जोशी, प्रकाश, राय, नीतू, राजदीप आ भादि उपस्थित रहे।