हल्द्वानी। नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में आज़कल गुलदार की दहशत बनी हुई है, 4 दिन पहले एक महिला पर गुलदार ने रानीबाग क्षेत्र में हमला कर दिया था।
इसके बाद वन विभाग में इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में पिंजरे तैनात कर दिए हैं, इलाके में गुलदार की मूवमेंट रोजाना देर शाम के समय देखी जा रही है, रानीबाग के ग्रामीण गुलदार के खौफ से दहशत में है।
गुलदार के हमले में घायल सरस्वती देवी का कहना है की लगातार 4 दिन उनके घर के आसपास गुलदार ने हमला किया, पहले दिन गाय पर, और दूसरे गुलदार ने उन पर ही हमला कर दिया।
तब से सरस्वती लगातार दहशत के साए में हैं, घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है, जंगल घना है और लेपर्ड के छिपने का सबसे अच्छा आवास है।

