ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब के अलग- अलग मामलों में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कुल 100 पाउच कच्ची शराब बरामद

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2025 को अवैध कच्ची शराब की तस्करी/परिवहन के 02 अलग-अलग मामलों में कार्यवाही कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 100 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

1- थाना चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ के पास पुलिया के किनारे चेकिंग के दौरान सूरज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम डौराडाम, नजीमाबाद थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया पर मु0अ0सं0 68/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

1-चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ से 200 मीटर हल्द्वानी की ओर बाईं ओर जंगल की तरफ
लखवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम धौराडाम, नजीमाबाद, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर मोटरसाइकिल संख्या UA06H-7877 (प्लेटिना) से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सौतेले पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!