ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल जनपद के भ्रमण पर आ रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

सुव्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसी के बीच समन्वय को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा बैठक की जा चुकी है। जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने बताया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रही है।

महामहिम राष्ट्रपति 3 नवंबर को हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेगी जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा इसके बाद वह सड़क मार्ग से नैनीताल राज भवन पहुचेंगी।

जहां रात्रि विश्राम के बाद 4 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर पहुंचेंगे जहां बाबा नीम करोली महाराज का दर्शन करेंगी जहां 4 नवंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

जहां छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्दे नजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट भी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भ्रमण को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और सभी को निर्देशित किया गया कि दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें।

अधिकारियों को पूर्व से ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पानी की उच्च व्यवस्था करने, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अबाध विद्युत व्यवस्था आदि, नगर पालिका को साफ-सफाई, नगर में लाइटिंग आदि के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के भ्रमण के लिए तय रूट प्लान पर सड़क किनारे समस्या उत्पन्न करने वाली अनावश्यक सामग्रियां न पड़ी हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस चिकित्सा दल, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन आदि चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्व से ही सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खान-पान की जिम्मेदारी दी। भारत दूरसंचार विभाग को कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं में भीषण हादसा, द‍िल्‍ली जा रही टैक्‍सी खाई में ग‍िरने से मह‍िला समेत दो लोगों की मौत
error: Content is protected !!