हल्द्वानी। बीते दिनों दिनों सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा महाराणा सांगा के लिए अपशब्द बोले गए और उनको गद्दार कहा गया बता दें सपा सांसद के इस बयान के बाद से देशभर में उनके खिलाफ विरोध हो रहा है।
आज हल्द्वानी में गौ -सेवक जोगेन्द्र राणा जोगी के नेतृत्व में रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया और सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया ।
इस दौरान बात करते हुए जोगेन्द्र राणा ने कहा देश के ऐसे योद्धा जिनके शरीर पर अस्सी घाव थे ।
जिनका एक हाथ कट गया, एक आंख फुट गई और एक पैर अपाहिज हो गया था उसके बाद भी वो तीन देशों के इस्लामिक आक्रांताओ से अपनी मातृ भूमि के लिए लड़ते रहे, ऐसे महापुरुष के लिए अपशब्द कहना शर्मनाक है।
बता दें गौ-सेवकों ने राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कहा सपा सांसद द्वारा भारत के महापुरुष के लिए ऐसे अपमानिक बयान पर उनकी राज्यसभा सदस्यता रद करके उन्हे जेल में डाला जाये ।
यदि तत्काल प्रभाव से उचित कारवाही नहीं होती हे तो महापुरुष के सम्मान में देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
