ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। शहर निवासी एक महिला ने एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसका शारीरिक शोषण करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है पूरे मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित महिला का आरोप है आरोपी उसको धमकी दे रहा है कि अगर वह पैसे नहीं देती तो वह उसकी वीडियो और व्यक्तिगत जानकारी उसके परिवार और रिश्तेदारों को भेज देगा. इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं. अब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि वह एक कंपनी में वर्क फ्रॉम होम करती है और इसी दौरान अनिरूद्ध राणा निवासी उत्तर प्रदेश बिजनौर से इंस्टाग्राम पर हुई थी।

महिला का आरोप है कि अगस्त 2024 में नोएडा में मुलाकात के दौरान अनिरूद्ध ने शारीरिक संबंध बनाएं और उसकी न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

जब महिला ने इसका विरोध किया.तो आरोपी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
इसके अलावा युवक ने महिला की निजी जानकारी और संपर्क नंबर इंस्टाग्राम से चुराकर उसे धमकाया और वीडियो को परिवार और रिश्तेदारों को भेजने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भाजपा का बागियों पर बड़ा एक्शन
error: Content is protected !!