हल्द्वानी। NCWDC की प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट और उनकी प्रदेश टीम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैडमैन लिडर प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र दवे के लिए वेलकम प्रोग्राम आयोजित किया गया।
प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र दवे के द्वारा हल्द्वानी की टीम के कार्य को देखते हुए उनका सम्मान किया गया साथ ही महिलाओं को पैड वितरित किए गये।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैडमैन लीजेंड डॉक्टर वीरेंद्र दवे और राष्ट्रीय सचिव उषा नरेंद्र जैन रही ।
देवभूमि अकैडमी की डायरेक्टर भागीरथी बिष्ट जो वर्तमान मैं पाषर्द भी है।
उनके संयोजन से 351 पैड यात्रा हुई और सभी मातृशक्तियो को पैड वितरित किए गये।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट प्रदेश सचिव नन्दा नेगी, चेयरपर्सन सीमा बत्रा, पूजा सिंह, पूनम नेगी, गीता नेगी, कविता भाकुनी, अनिता सिंह, प्रेमलता, माला, गंगा शाही, नेहा, सोशल वर्कर मंजू शाह उपस्थित रहे।

