खबर शेयर करे -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर मे छापेमारी की कार्यवाही 

रिपोर्ट : नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी।  हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की है।

इस दौरान उनके साथ ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एसीएमओ स्वेता भंडारी साथ रहे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया की लगातार आ रही शिकायतों के चलते आज इंदिरा नगर,गोपाल मंदिर लाइन नंबर 17,8 और उसके आसपास के क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर कई सारी कमियां हैं।

जिनको लेकर आज यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल 2 मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस कैंसल किया जा रहे हैं।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा छापेमारी की कार्रवाई लगातार की जा रही है और कई मेडिकल स्टोर की चेकिंग भी हो रही है।जिसको लेकर मेडिकल स्टोर वालो में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें  प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का यमुना घाटी-उत्तर काशी संपर्क अभियान संपन्न